Home उत्तराखंड हरिद्वार पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, पोती निकली...

हरिद्वार पुलिस ने किया बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, पोती निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड

499
0

हरिद्वार– पुलिस ने ज्वालापुर के चाकलान मौहल्ले में हुई 60 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतका अर्चना शर्मा की पोती हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली। मृतका दादी ने ब्वॉयफ्रेंड को पैसे देने पर रोकटोक लगाई तो उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त से दादी की हत्या करवा दी । पुलिस ने मृतका की पोती और हत्याकांड को अंजाम देने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त उदित झा को भी गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। 

एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतका की पोती का अनुराग नाम के लड़के से और अनुराग के दोस्त उदित झा का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। चारों आपस में दोस्त हैं। मृतका की पोती घर से पैसे चुराकर उदित झा को देने लगी तो दादी ने इस पर रोक लगा दी। इससे गुस्साई पोती ने दादी को रास्ते से हटाने की ठान ली। इसके बाद मृतका की पोती ने उदित झा को धमकी दी कि उसके पास उसकी गर्लफ्रेंड और उसके आपत्ति जनक विडियोज हैं। यदि उसने दादी को रास्ते से नही हटाया तो वो सारे विडियोज वायरल कर देगी। डर के चलते उदित झा दादी की हत्या करने को राजी हो गया। दो दिन पहले उसने बाजार से हथौड़ी खरीदी और जब घर में दादी अकेली थी तब घर में घुसकर हथौड़ी से दादी की हत्या कर दी और फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में उदित झा भागता हुआ दिखाई भी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने उदित झा और मृतका की पोती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही मामले में अन्य लोगों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here