Home उत्तराखंड राजाजी मे भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम, वन कर्मियों ने सीखे...

राजाजी मे भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम, वन कर्मियों ने सीखे योग के गुर

175
0

स्वरुप पुरी/सुनील पाल 

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज परिसर मे योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मोतीचूर एवं कांसरो रेंज के वन कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर “बी सेफ फाउंडेशन फॉर एवरनेस” संस्था के सदस्य विनय शर्मा, हर्षित तिवारी, कृष्णा बहादुर द्वारा वन कर्मियों को योग के गुर सिखाये गए। इस मौक़े पर विनय शर्मा ने कहा की आज के इस तनाव भरे दौर मे हमारे शरीर मे कई समस्याए उत्पन्न हो रही है।

इन समस्याओ के निराकरन मे योग अहम भूमिका निभा रहा है। जो लोग नियमित योगासनो को कर रहे है, वो आज पूर्णतया स्वस्थ है। हम सभी को नियमित योग कर अपने को स्वस्थ रखना चाहिए।

योगा कार्यक्रम मे महिला एवं पुरुष कर्मियों ने भी योग आसनो पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही जो आसन उन्हें आते थे उसे भी करके दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here