स्वरुप पुरी / सुनील पाल
सप्तऋषि क्षेत्र मे कल दिखा गुलदार अब तक पकड़ मे नहीं आ सका है। कल सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे दूधिया बंध बंधे पर एक आश्रम के पास यह गुलदार दिखा था जिसके बाद वन महकमे की टीम मौक़े पर पंहुंची थी।
जंगल से सटे इस क्षेत्र मे 24 घंटे निगरानी के आदेश, मौक़े पर लगाया पिंजरा
वंही मंगलवार देर शाम हरिद्वार डीएफओ ने मौक़े पर पंहुच पूरे छेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मौक़े पर ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। देर रात तक डॉक्टरो व अधिकारियों की टीम मौक़े पर मौजूद रही वहीं सुबह से ही वन कर्मियों द्वारा पूरे छेत्र की कॉम्बिग भी की गयी है मगर अब तक किसी भी राहगीरी व वन कर्मियों को यह नजर नहीं आया है।
“हमारी टीम मौक़े पर ही तैनात है, सुबह से ही हमारी टीम द्वारा पूरे छेत्र की कॉम्बिग भी की गयी है, यह छेत्र घने जंगल से सटा हुआ है, हो सकता है वह फिर जंगल मे चला गया हो, हमारी टीम मौक़े पर रह कर निगरानी करती रहेगी। “
ओमप्रकाश वर्मा, वन क्षेत्रधिकारी, सुरक्षादल हरिद्वार।