स्वरूप पूरी/सुनील पाल
हरिद्वार – बीते 2 दिनों से प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया । वही हरिद्वार की अगर बात करें तो हालात यहां बद से बदतर हो चुके हैं ।शहर का कोई कोना ऐसा नहीं है जहां पानी ही पानी ना नजर आ रहा हो। सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड का है ,यहां ड्रेनेज व्यवस्था चौपट होने के कारण पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है ।दूसरी ओर नगर क्षेत्र में बनी आवासी कॉलोनीयो के सामने पानी निकासी एक बड़ा संकट बन कर सामनेआया है ।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो हरिद्वार के कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवली पीली व बहादराबाद ब्लॉक के कई गांव तालाब नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के द्वारा अभी 2 दिनों का और रेड अलर्ट घोषित किया गया है जिसके चलते लोगो की चिंता और बढ़ गई है।
राजाजी से निकलने वाली बरसाती नदियां उफान पर, बस्तियों पर मंडराया संकट
वहीं दूसरी ओर राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में यहां से गुजरने वाली बरसाती नदियां संकट बनकर सामने आई है ।राजाजी से निकलने वाली रवासन, लूनी ,घासीराम श्रोत व बीन नदी भी उफान पर बह रही है ।जिसके चलते आबादी पर बाढ़ का बड़ा खतरा मंडरा रहा है ।वहीं दूसरी ओर हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित मोतीचूर रौ, सॉन्ग ,सुसवा भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इनके उफान जाने के कारण यहां कभी भी बड़ा संकट पैदा हो सकता है।