Home उत्तराखंड कबाड़ी के गोदाम से हजारों प्लास्टिक के ड्रम बहा ले गया बाढ़...

कबाड़ी के गोदाम से हजारों प्लास्टिक के ड्रम बहा ले गया बाढ़ का पानी, लोगों ने मचाई लूट

721
0

सचिन कुमार 

हरिद्वार – हरिद्वार के सलेमपुर दादूपुर गांव स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में रखे हजारों ड्रम गंग नहर में बह गए। पानी में बह रहे हजारों ड्रमों को लूटने के लिए लोगों ने पानी में ही छलांग लगा दी और जिसके हाथ जितने ड्रम लगे वो अपने साथ ले गया। 

दरअसल आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार के सभी नदी और नाले उफान पर बह रहे हैं। लेकिन हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक स्थित सलेमपुर दादूपुर गांव में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां लोग आपदा में अवसर तलाशते हुए नजर आए। पथरी रौह नदी के साथ ही पास में बहने वाला नाला उफान पर आ गया। पानी का तेज बहाव यहां स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में रखें लाखों रुपए के ड्रम अपने साथ बहाकर ले गया ड्रम पानी के साथ गंग नहर में बहने लगे स्थानीय लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोग ड्रमों को लूटने के लिए पानी में ही छलांग लगा बैठे। जिसके हाथ जितने ड्रम लगे वो तो लोग अपने घर ले गए लेकिन इससे गोदाम मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा। क्योंकि हजारों की संख्या में प्लास्टिक के ड्रम पानी के तेज बहाव में बह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here