Home उत्तराखंड अलर्ट मोड में राजाजी व हरिद्वार वन प्रभाग, गंगा तटीय छेत्रो में...

अलर्ट मोड में राजाजी व हरिद्वार वन प्रभाग, गंगा तटीय छेत्रो में सघन पेट्रोलिंग

2
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल

दीपावली को देखते हुए इन दिनों हरिद्वार वन प्रभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व अलर्ट मोड में है। तांत्रिक क्रियाओ व तंत्र मंत्र के फेर में शिकारी उल्लुओ की तस्करी करते है। सबसे ज्यादा संवेदनशील गंगा तटीय छेत्र में संकट रहता है। राजाजी ने इसके लिए हर रेंज में विशेष सघन दल तैयार किए है। देर रात हरिद्वार रेंज ने हरीपुर स्थित गंगा से सटे छेत्रो को खंगाला। टीम में गणेश बहुगुणा, अश्वनी पाण्डेय सहित कई वनकर्मी शामिल रहे।

 वहीं मोतिचूर, चीला सहित सभी रेंजो में सघन गस्त की जा रही है। राजाजी के साथ हरिद्वार वन प्रभाग में भी कई टीम तैनात की गयी है। सबसे ज्यादा संवेनशील श्यामपुर, चिड़ियापुर,लक्सर के छेत्र है। गंगा तट के जंगल का विस्तृत भूभाग व सघन आबादी को लेकर शिकारियों द्वारा जंगलो में प्रवेश की आशंका बनी रहती है इसको लेकर कई टीमें रात भर जंगलो की रखवाली कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here