स्वरुप पुरी /सुनील पाल
राजाजी टाइगर रिजर्व स्थित नीलकंठ पैदल मार्ग अक्सर ही चर्चाओ मे रहता है। रविवार को एक बार फिर तीन युवक नीलकंठ पैदल मार्ग पर स्थित घने जंगल मे भटक गए। देर शाम इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घटना के बाद एसडीआरएफ व राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने मोर्चा संभाला। रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा,भारी बारिश, घना जंगल व फिसलन भरे कीचड युक्त रास्तो ने हालात कठिन बना दिए थे। आखिरकार चार घंटे से ज्यादा चले इस ऑपरेशन के बाद तीनो युवकों को ढूंढ लिया गया।
मंदिर प्रबंधन से वार्ता कर, रात्रि में आवाजही पर लगाई जाएगी रोक।
बीते सावन मेले के दौरान भी ऐसी ही एक घटना प्रकाश मे आयी थी। वहीं बीते कुछ वर्षो की बात करें तो अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है जिसके बाद नीलकंठ पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर दिशा निर्देश भी लगाए गए है। मगर मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालु अक्सर शॉर्टकट के चककर मे भटक जाते है। वहीं अब इस प्रकरण के बाद पार्क महकमा कठोर कदम उठाने की तैयारी मे है।
“यह बेहद ही गंभीर मामला है जल्द ही नीलकंठ मंदिर प्रबंधन से वार्ता कर श्रद्धांलुओं की सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयारी की जायेगी, जंगल मार्ग पर जगह जगह दिशानिर्देश लगा कर, रात्रि के समय यात्रा न करने की हिदायत दी जायेगी। “
कोको रोसे, निदेशक, राजाजी टाइगर रिजर्व।