स्वरुप पुरी /सुनील पाल
राज्य मे एक के बाद एक पहाड़ी छेत्रो मे हो रही दुर्घटनाए चिंता का सबब बन रही है। आज एक बार फिर पौड़ी जिले मे हुई घटना से हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार पौड़ी बस अड्डे से यह बस देर शाम तीन बजे श्रीनगर की ओर निकली । उसी दौरान कोठार बैंड के पास यह खड्ड मे गिर गयी। प्राथमिक सूचना के अनुसार इस बस मे अठारह लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही तुरत रेसक्यू अभियान चलाया गया। पौड़ी जिले के जिलाधिकारी तुरंत मौक़े पर पंहुचे। उनके निर्देश पर सभी घायलों को जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफेर किया गया है। वहीं राहत बचाव के दौरान चार लोगो मौक़े पर ही मृत पाए गए है। ग्रामीणो व प्रसासन द्वारा सभी घायलों को रेसक्यू कर लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।