Home उत्तराखंड नहर के बीच स्थित पेड़ की शाखा पर मिला गुलदार का शव,...

नहर के बीच स्थित पेड़ की शाखा पर मिला गुलदार का शव, वन महकमा जांच में जुटा

516
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

वन महकमे में आज एक गुलदार की मौत चर्चा बनी हुई है। गुलदार नहर के बीच स्थित एक पेड़ की शाखा पर मृत अवस्था मे मिला। घटना उधमसिंह नगर की है। तराई पूर्वी खटीमा वन प्रभाग की सुरई रेंज वन कर्मी नियमित गस्त पर थे। उसी दौरान कम्पार्टमेंट 14 के पास स्थित बीसलपुर नहर में मौजूद एक पेड़ पर गुलदार दिखा। काफी देर तक जब हलचल नही हुई तो वनकर्मियों ने पास से इसे जांच। जांचे जाने पर यह मृत अवस्था मे पाया गया। तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के देने के बाद इसके शव को पेड़ से निकाला गया। अधिकारियों के अनुसार इस नर गुलदार के सभी अंग सुरक्षित है, वन्ही डॉक्टरों के पैनल से इसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बिसरा जांच के बाद इसकी मौत की असल वजह पता चल सकेगी। 

क्या कहती है एसडीओ संचिता वर्मा सुनिए —

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here