स्वरूप पुरी/सुनील पाल
राज्य के चमोली जनपद में आज घटी एक दुखद घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया चमोली के पीपलकोटी स्थित नमामि गंगे परियोजना के चल रहे काम में करंट फैल गया इस करंट की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई है वहीं कुछ अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं सूत्रों की माने तो कल देर रात ही इस परिसर में करंट फैल गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी आज सुबह स्थानीय पुलिस बल के कुछ जवान वह ग्रामीण जब मौके पर गए तो वह भी इस करंट की चपेट में आ गए सूत्रों की माने तो मौके पर करीब 20 से 22 लोग गए थे जिनमें से 15 की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं कुछ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया, मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश
इस घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं वही घायलों को ऋषिकेश स्थित ऐम्स लाने की सूचना भी मिल रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि कल देर रात जब इस परिसर में करंट फैल गया था और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सुबह मृतक व्यक्ति के परिजन वह पुलिस के जवान जब मौके पर पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ गए । इस घटना में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर व तीन होमगार्ड के जवान भी मारे गए है।
सबसे बड़ा सवाल है कि एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद आखिर रात को ही क्यों कार्रवाई नही की गई। आखिर यह घटना, दुर्घटना है या फिर किसी की जान बूझकर की गई साजिश ,इन सब बातों का पता मजिस्ट्रेट जांच के बाद ही पता चल पाएगा।