स्वरुप पुरी /सुनील पाल
राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजर रहा रेलवे ट्रैक वन्यजीवो के लिए काल बनता जा रहा है। आज तड़के एक बार फिर एक गुलदार की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी। घटना राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज मे की है जहां देर रात एक बजे के आसपास वन कर्मी रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान ट्रैक पर एक गुलदार का शव पड़ा हुआ मिला। तत्काल इसकी सूचना पर मोतीचूर रेंज की टीम मौक़े पर पंहुंची।
जिसके बाद शनिवार की दोपहर डॉ राकेश नौटियाल व डॉ विवेकानंद सती, मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल, वार्डन सरिता भट्ट, दिनेश डुंगरियाल व डब्लू डब्लू एफ प्रतिनिधि हेम शंकर मैंडोला की टीम ने इसका पोस्टमार्टम किया। यह नर गुलदार पांच वर्ष का था व पिछले काफी समय से यह छेत्र मे देखा जा रहा था। इस घटना को लेकर पार्क महकमे द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।