
हरिद्वार – मंगलवार चार जुलाई से कांवड़ मेले का आगाज हो गया है। हरिद्वार व ऋषिकेश की बात करें तो मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कांवड़ मार्गों पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। वही हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा इस बार विभिन्न रेंजों से गुजर रहे कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया गया है । हरिद्वार वन प्रभाग से 26 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग गुजरता है ,जो चिड़ियापुर, श्यामपुर,हरिद्वार व रुड़की रेंजों के वन क्षेत्र से सटा हुआ है। इसको लेकर हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा सभी संवेदनशील क्षेत्रों में 23 गस्ती टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें इन संवेदनशील मार्गो से गुजरने वाले कावड़ियों की सुरक्षा के साथ-साथ मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने का भी कार्य करेंगे । इसके साथ ही प्रभागीय वन अधिकारी ,एसडीओ हरिद्वार व रुड़की प्रतिदिन क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करेंगे। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि हरिद्वार वन प्रभाग के कई स्थान बेहद संवेदनशील है । इन स्थानों पर मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर उनके द्वारा पूरा रूट मैप तैयार कर लिया गया है । साथ ही 23 टीमों की तैनाती भी की गई है ।