स्वरुप पुरी / सुनील पाल
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य भर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपने बाघो के लिए विख्यात राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला, हरिद्वार, गोहरी व मोतीचूर रेंज मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
चीला व हरिद्वार मे एसीएफ चित्रांजलि नेगी व रेंज अधिकारी बीडी तिवारी व गणेश बहुगुणा के नेतृत्व मंसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। कर्मचारियों द्वारा एकत्र कूड़े को डपिंग यार्ड भेजनें के साथ ही लोगो को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक भी किया गया।
वहीं गोहरी रेंज के नीलकंठ पैदल मार्ग पर वनकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया, साथ ही पटना वाटरफाल छेत्र मे वृक्षारोपण भी किया गया। मोतीचूर रेंज द्वारा भी आर्मी कैंट छेत्र मे वन कर्मियों ने पौधेरोपण किया।
हरिद्वार वन प्रभाग की सभी रेंजो ने किया वृक्षरोपण
पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा भी मुहीम छेड़ी गयी है। रेंज अधिकारी महेश शर्मा के नेतृत्व मे चंडी देवी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही श्यामपुर रेस्ट हॉउस, झिलमिलझील कंजरवेसन रिजर्व, कटेवढ़, गैंडीखाता व चिड़ियापुर स्थित लालढांग इंटर कॉलेज मे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।