स्वरुप पुरी /सुनील पाल
राज्य के वन छेत्रो मे लगातार वन माफियाओ द्वारा अवैध पातन की शिकायते आती रहती है। वहीं हरिद्वार वन प्रभाग ने वन छेत्रो मे वन नियमो का उल्लंघन कर अवैध पातन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही शुरू कर दी। अपने बारहसिंघो के लिए विश्वप्रसिद्ध रसियाबड़ छेत्र मे वन कमियों को वन तस्करों द्वारा पेड़ो के पातन की सूचना मिली। सूचना पर वन कर्मियों द्वारा तत्काल घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक वन तस्कर राजेंद्र वन कर्मियों के हत्थे चढ़ गया साथ ही मौक़े से जंगल के भीतर काटी गयी युकेलिप्टिस की कई बल्लियाँ व एक ट्रैक्टर को भी मौक़े से सीज किया गया। इस प्रकरण मे सघन पूछताछ के बाद आरोपित वन तस्कर को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
“छेत्र मे लगातार सघन गस्त की जा रही है, मानसून की आमद से पूर्व सभी टीमों को अलर्ट मोड मे रखा गया है, पेट्रोलिंग के दौरान अवैध पातन कर रहे तस्कर को दबोचा गया है, आगे भी अभियान जारी रहेगा।”
महेश शर्मा, वन क्षेत्रधिकारी, श्यामपुर व चिड़ियापुर रेंज।