Home उत्तराखंड कांवड़ियों पर कल बरसाए जाएंगे हेलीकॉप्टर से फूल, सीएम धामी खुद करेंगे...

कांवड़ियों पर कल बरसाए जाएंगे हेलीकॉप्टर से फूल, सीएम धामी खुद करेंगे चरण वंदन

46994
0

हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर कल हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। मुख्यमंत्री खुद हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे और शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली है। गौरतलब है कि हरिद्वार में कांवड़ मेला अपनी चरम सीमा पर चल रहा है। अभी तक करीब डेढ़ करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे और कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि अलग अलग चरणों में कांवड़ियों पर हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाएंगे। और शाम को ओम पुल पर भजन संध्या का भी आयोजन होगा। पिछले कांवड़ मेले के दौरान भी मुख्यमंत्री द्वारा काँवड़ियों का स्वागत और पुष्प वर्षा की गई थी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

“पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री कांवड़ियों का स्वागत करेंगे साथ ही भजन सांध्य मे भी भाग लेंगे, कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई है।”

धीरज सिंह गबर्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here