Home उत्तराखंड विश्व बाघ दिवस पर बुरी खबर, नेशनल पार्क में बाघिन की मौत

विश्व बाघ दिवस पर बुरी खबर, नेशनल पार्क में बाघिन की मौत

482
0

स्वरुप पूरी/सुनील पाल

विश्व बाघ दिवस प्रदेश में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । कहीं विचार विचार गोष्ठि आयोजित हो रही हैं ,तो कहीं पेंटिंग के माध्यम से बच्चों को वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जा रहा है । वही कुमाऊं स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। मगर इन सबके बीच जहां बाघों के संरक्षण व संवर्धन पर जोर शोर से बातें हो रही हैं, तो दूसरी ओर एक मादा बाघिन की की मौत ने सबको सकते में डाल दिया। घटना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की है। यहां पर आज सुबह एक मादा बाघिन का शव मिला है। मादा बाघिन का शव स्याल्दे नदी में पड़ा हुआ मिला । इस घटना की सूचना मिलते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया। क्योंकि एक और अधिकारी आज जिम कॉर्बेट में एक बड़े आयोजन की तैयारी में जुटे थे, तो वहीं दूसरी ओर इस खबर ने सबको सकते में डाल दिया। घटना ढेला रेंज की है ।घटना की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ।वही इसकी मौत की असल वजह का पता है इसके पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here