Home उत्तराखंड ट्रेन में आग लगने की सूचना से मची अफरा तफरी, बाणगंगा पुल...

ट्रेन में आग लगने की सूचना से मची अफरा तफरी, बाणगंगा पुल पर जान बचाते नजर आए यात्री

481
0

सचिन कुमार 

हरिद्वार – लक्सर के रायसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। बाणगंगा नदी के पुल पर रुकी ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। जान जोखिम में डालकर यात्री ट्रेन से उतरे और पुल के किनारे से जन बचाते हुए भागते हुए नजर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस जैसे ही सुबह साढ़े दस बजे के लगभग रायसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तभी किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। चैन पुलिंग होते ही ट्रेन बाणगंगा नदी के ऊपर जाम हो गई और ट्रेन के ब्रेकों में से धुआं उठने लगा। धुएं को देखकर ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। आग लगने की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। आपको बता दें कि इस समय बाणगंगा नदी उफान पर बह रही है और यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतर गए। ट्रेन के सहारे सहारे पुल से यात्री अपनी जान बचाते हुए नजर आए। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल ट्रेन के ब्रेक ठीक करने के बाद ट्रेन को चलाया गया। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे ट्रेन बाणगंगा पुल पर खड़ी रही और यात्रियों में चीख-पुकार मची रही। जिधर देखो उधर यात्री परेशान नजर आए। कुछ यात्रियों ने तो जान बचाने के चक्कर में पानी में ही छलांग लगा दी। किसी स्थानीय निवासी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here