विश्व बाघ दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। पार्क की मोतीचूर रेंज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। मोतीचूर रेंज व ईको विकास समिति हरिपुर के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 80 के करीब बच्चो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चो ने वन्यजीवन से सम्बंधित चित्रकारी का सभी का मन जीत। वन्ही अर्पिता गौर द्वारा बनाई गई पेंटिंग ने सबको आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में सिद्धार्थ व प्रियंका उपविजेता रहे। रेंज अधिकारी मोतीचूर आलोकि , ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला व ईको विकास समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मोहन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया।
गोहरी,कांसरो , बेरिवाड़ा ,धौलखंड व हरिद्वार रेंज में आयोजित की गई गोष्ठियां
वहीं दूसरी ओर पार्क की सभी रेन्जो मे भी कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। गोहरी रेंज द्वारा गंगा भोगपुर छेत्र में स्थित वन्देमातरम स्कूल में बच्चो को बाघों के संरक्षण का संदेश दिया गया वहीं हरिद्वार रेंज में भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कांसरो रेंज में इस मौके पर ग्रामीणों के साथ विचार गोश्ठी का आयोजन व वृक्षारोपण भी किया गया। इसके साथ ही धौलखंड व बेरिवाड़ा की सीमा पर स्थित रसूलपुर में उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों संग बैठक कर बाघों के संरक्षण के तौर तरीके बताए।