Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त लक्सर के कई गांवों का किया निरीक्षण, अधिकारियो को...

मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त लक्सर के कई गांवों का किया निरीक्षण, अधिकारियो को दिए आवश्यक निर्देश

471
0

स्वरूप पूरी/सुनील पाल

हरिद्वार – भारी बारिश के चलते हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का बुरा हाल है । लक्सर तहसील की बात करें तो पिछले दो दिनों से यहां के कई गांव जनपद मुख्यालय से कट गए हैं। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है । विकट स्थिति के चलते सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को लक्सर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कई गांवो में जाकर मौके पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया । इसके साथ ही स्थानीय लोगों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया । गौरतलब है कि दो दिनों पूर्व सोलानी नदी के चलते यह क्षेत्र जलमग्न हो गया था । जिसके बाद स्वयं हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी मौके पर रहकर राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम के साथ साथ एनडीआरएफ के जवान भी राहत और बचाव में जुटे हुए हैं । वही मुख्यमंत्री ने भी यंहा की स्थिति का जायजा लेने के बाद सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

कोटद्वार में नया संकट मालन नदी पर बना पुल टूटा

वहीं भारी बारिश का असर पौड़ी जनपद में भी देखा जा रहा है । यहां का कोटद्वार दुगड्डा क्षेत्र में सबसे ज्यादा संकट नजर आ रहा है। कल देर रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते कोटद्वार से भाबर क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य मोटा डांग पुल ,आज मालन नदी के तेज बहाव में बह गया इस पुल के बह जाने से भाबर क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों की आबादी प्रभावित हुई है । वही मुरादाबाद-पौड़ी हाईवे की बात करें तो ,यह पुल आर-पार जाने का एक मुख्य मार्ग था। अब इसके टूट जाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है ।इस घटना के बाद से ही जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here