स्वरूप पूरी/सुनील पाल
– राज्य में एक ओर इन दिनों जहां भारी बारिश का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर सावन के महीने में आस्था का सैलाब भी नजर आ रहा है। इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर आस्था में सरोवर शिव भक्तों की भीड़ उससे ज्यादा घनी नजर आ रही है।
हरिद्वार और ऋषिकेश में शिव भक्तों का सैलाब जुटा हुआ है। हरिद्वार के दक्ष मंदिर और हर की पैड़ी के साथ-साथ शिव भक्तो की भीड़ नीलकंठ महादेव की ओर भी जा रही है। नीलकंठ महादेव की बात करें तो इस मंदिर पर अब तक 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालु नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक कर चुके हैं और आने वाले अंतिम 2 दिन और भी चुनौती भरे हैं क्योंकि इन 2 दिनों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव पहुंचेंगे ऐसे में मौसम की मार एक बड़ा संकट बनकर सामने आई है।
ऋषिकेश नीलकंठ मोटर मार्ग के साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरने वाला पैदल मार्ग शिव भक्तों से खचाखच भरा हुआ है और भारी बारिश के चलते शिव भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही पौड़ी पुलिस के सैकड़ों जवान दिन रात सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं ऐसे में गुरुवार को एसएसपी पौड़ी ने स्वयं नीलकंठ मोटर मार्ग का निरीक्षण कर अपील भी की है की सभी शिव भक्तों को मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा करनी चाहिए। नीलकंठ ऋषिकेश मोटर मार्ग पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है इसके साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले पैदल मार्ग पर भी कई जगह डेंजर जोन है पुलिस के सभी जवान आपकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं।