हरिद्वार – सावन माह में शिव भक्तों की सेवा को शास्त्रों में परम धर्म माना गया है। हरिद्वार और ऋषिकेश में हर वर्ष सावन के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शिव भक्तों की सेवा में तत्पर नजर आते हैं ऐसी भक्तों के लिए अनेक स्थानों पर विश्राम के साथ ही भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। उत्तरी हरिद्वार के प्रसिद्ध पावन धाम आश्रम की संचालक गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी की ओर से ऐसा ही भंडारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है इस भंडारे में हर रोज सैकड़ों की संख्या में पंजाब हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश से आने वाले शिव भक्त अन्न ग्रहण कर रहे हैं। ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्रीकुंज, महामंत्री सुनील गर्ग इस अभियान को चला रहें हैं उनका कहना है कि हरिद्वार भगवान भोलेनाथ की ससुराल है सावन मास में स्वयं भोलेनाथ इस नगर मैं साक्षात रुप से विराजित रहते हैं इसको लेकर करोड़ों की संख्या में शिवभक्त यहां पहुंचते हैं ऐसे में उनके रहने विश्राम कराने के साथ ही भोजन की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य माना गया है। इस अवसर पर स्वामी वेदांत प्रकाश सरस्वती, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक मनीष सामरिया, संस्था के उपाध्यक्ष रविंदर सूद, डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मनविंदर सिंह सग्गू आदि भी उपस्थित रहे।