Home उत्तराखंड कांवड़ सुरक्षा में तैनात सीओ हुए घायल, तेज रफ्तार बाइक की चपेट...

कांवड़ सुरक्षा में तैनात सीओ हुए घायल, तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आये,मैक्स में चल रहा उपचार

60221
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

सावन मास की प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा अब पूरी तरह अपने चरम पर है। हरिद्वार हो या ऋषिकेश हर जगह भोले के भक्त नजर आ रहे है। वन्ही इनकी सुरक्षा को चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस कर्मी दिनरात सुरक्षा व्यवस्था में लगे है। मगर कल देर रात एक हादसे ने हड़कंप मचा दिया। थाना बहादराबाद के बोंगला बाईपास पर ज्वालापुर सीओ के नेतृत्व में पुलिस के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद थे। देर रात दो बजे के आस पास ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर यातायात व्यवस्था के तहत जाम खुलवा कांवड़ियों को उनके गंतत्व के लिए रवाना कर रहे थे। उसी दौरान रुड़की से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सीधे उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीओ जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद जवानों ने तत्काल उन्हें सिटी हॉस्पिटल ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल देहरादून मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार उनके सिर पर चोट थी जो सामान्य है। मगर बाए पैर में फ्रैक्चर के साथ ही कमर में L1 ओर L2 में दर्द है।

तेज रफ्तार वाहन बन रहे संकट, अपनी सुरक्षा स्वयं करे

इस घटना में भले ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हो। मगर कांवड़ यात्रा में बाइक सवार कांवड़ियों द्वारा अंधाधुन्द रफ्तार से बाइक चलाने का शौक बड़ा संकट ले कर आता है। पूर्व में कई हादसे घटित हुए है जिसमे स्वयं कांवड़ियों के साथ स्थानीय लोगो को भी संकट का सामना करना पड़ा है। वन्ही तेज गति से बाइक चलाने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी होगी, तभी शिवभक्तों के साथ ही स्थानीय लोग भी सुरक्षित रह सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here