Home उत्तराखंड प्रधानमंत्री मोदी की कांवड़ बनी चर्चा का विषय, लोगो ने की जम...

प्रधानमंत्री मोदी की कांवड़ बनी चर्चा का विषय, लोगो ने की जम कर सराहना

603
0

स्वरुप पुरी / सुनील पाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश मे कई युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए है। वर्ष 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद दुनिया के सभी देश उनकी काबलियत, व कार्य करने की क्षमता की जम कर तारीफ करते है। सारी दुनिया मे टॉप के लीडर भी उनकी इस काबलियत के प्रशंशक है। वन्ही देश के युवाओं में भी उनकी चाहत हमेशा देखने को मिलती है । मगर अब यह चाहत पूजा का भी रुख अख्तियार कर चुकी है। यह चाहत अगर देखनी हो तो चले आये धर्मनगरी हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री के प्रति एक कांवड़िए में इतना लगाव देखा गया कि वो नरेंद्र मोदी की मूर्ति को कंधे पर बैठाकर हरिद्वार पहुंच गया। हर की पौड़ी पर मूर्ति को गंगा स्नान कराया और फिर अपने साथियों के साथ पैदल ही बागपत की तरफ चल पड़ा। 

प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा, पूरा महादेव में जल चढ़ा , देश की उन्नति की करेंगे प्रार्थना

प्रधानमंत्री की मूर्ति लाने वाले शिवभक्त कांवड़िए का नाम है रूपेंद्र तोमर ।रूपेंद्र पेशे से दिल्ली में पैथोलॉजी लैब चलाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने में उसे 2 महीने का वक्त लगा और करीब ₹60000 खर्च करके उन्होंने मूर्ति बनवा डाली। उनकी इच्छा है कि वह पुरा महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें गंगाजल और यह मूर्ति भेंट करें। कांवड़िए के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को कंधे पर उठाकर रवाना हुए। उम्मीद है कि उसकी यह इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here