स्वरुप पूरी /सुनील पाल
हरिद्वार – सावन के मेले में लगातार भोले के भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है हरिद्वार में हर गली वह राष्ट्रीय राजमार्ग भगवा रंग से रंग गया है वही हर की पौड़ी पर दूर-दूर तक जहां देखो वहां शिव भक्तों की भीड़ नजर आ रही है हर हर महादेव के नारों से गूंज रहे इस नगर में आज एक और रंग डाला गया। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद एडिजी वी मुरुगेशन, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह जिला अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल द्वारा हेलीकॉप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई नारसन रुड़की से होते हुए जो हेलीकॉप्टर जब हर की पौड़ी पहुंचा तो चारों ओर हर हर महादेव और गंगा मैया की जय हो के नारों से गुंजायमान हो गया उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुछ वर्ष पूर्व जो पहल शुरू की गई थी उसके बाद पिछले कुछ वर्ष के मेलों में उत्तराखंड में भी शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर फूलो की वर्षा की गई थी वही आज की फूलों की वर्षा के बाद से कांवड़िये बेहद खुश नजर आए।
इस दौरान एडीएम बीर सिंह बुद्धियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सी ओ निहारिका सेमवाल समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
“पहले चरण में नारसन व रुड़की के कांवड़ मार्गो पर पुष्प वर्षा की गई, तो वहीं दूसरे चरण में हरकी पौड़ी पर पुष्प बरसाए गए, आने वाले वक्त में शिवभक्तों की आस्था को उत्साहित करने के लिए फिर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा”
धीरज गबर्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार।