सचिन कुमार
हरिद्वार – अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने कांवड़ मेले क्षेत्र मे निरक्षण के दौरान ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप मे चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कारने के निर्देश दिए। एडिजी लॉयन ऑर्डर गुरूवार को हरिद्वार मे चल रहे कांवड़ मेले का निरक्षण करने पहुचे थे। जहाँ सबसे पहले उनके द्वारा सीसीआर में पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे जनपद के मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों से अब तक की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया साथ ही आगे मेले को सकुशल संपादन हेतु क्या करना है उसके संबंध में एसएसपी हरिद्वार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कांवड़ मेला ड्यूटी में अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।
उसके बाद हर की पैड़ी पहुंचकर अप्पर पुलिस महानिदेशक द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र एवं आसपास के घाटों चंडी चौक, शंकराचार्य चौक का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिन स्थानों पर कमी पाई गई उक्त हेतु संबंधित जोनल प्रभारियों को मौखिक रूप में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों जिसमे एक हरिद्वार, एक पिथौरागढ़ और दो देहरादून को सस्पेंड भी किया गया।