सचिन कुमार
हरिद्वार – कांवड़ मेले मे सुरक्षा को लेकर तीसरी आँख यानि के ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज इसी तीसरी आँख ने अवैध शराब की तस्करी पर रोक की पुलिस के दावों की भी पोल खोल दी। मेला क्षेत्र मे सुरक्षा के मद्देनज़र उड़ाये गए ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रही पुलिस टीम को नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब बेचते हुए कुछ लोग दिखाई दिए जिसके बाद ड्रोन उड़ा रही पुलिस ने दूसरी टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी शराब के 170 पव्वे बरामद कर लिए हैं। पकडे गए आरोपी निर्देश पुत्र सतीश निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार लटू का मकान टंकी नम्बर 6 मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार, रिकू शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम कसेरकला थाना डिवाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी झोपड़ी पावन धाम के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार और सौरभ पुत्र बन्टी निवासी गुसाईं वाली गली भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार है।
आपको बता दें कि हरिद्वार में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कई शराब तस्कर अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करते हैं। कांवड़ मेले के दौरान ये शराब तस्कर और भी ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। लिहाजा शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन खास सतर्कता बरतने के दावे भी करता है । मगर बावजूद उसके अवैध शराब तस्कर कहीं ना कहीं पुलिस और आबकारी विभाग को गच्चा दे कर अपने मनसूबो मे कामयाब भी होते रहते है। गुरूवार को मेले मे निगरानी के लिए उड़ाये गए ड्रोन ने फिलहाल इन तस्करो को पकड़ने मे मदद की है लेकिन कांवड़ मेले के दौरान पुलिस के लिए ये शराब तस्कर बड़ी चुनौती बने हुए है।