स्वरुप पुरी/ सुनील पाल
आज शुक्रवार कि सुबह हुई तेज बारिश से जहां मौसम खुशगवार हुआ तो वहीं दूसरी ओर यह बारिश जंगल सफारी के लिए आफत भी लायी। अपने पर्यटन के लिए मशहूर चीला रेंज मे बारिश के कारण कई सफारी वाहन फ़स गए। मामला चीला सेक्सन के हजारा बीट का है।
जहां मोटा साल के पास बरसाती नाले के उफान मे आने के कारण सफारी मार्ग धस गया। जिस कारण मॉर्निंग शिफ्ट मे गए 14 सफारी जिप्सिया फस गयी। काफी देर तक ये जिप्सिया जंगल मे ही फंसी रही। जिसके बाद सूचना पर मौक़े पर पंहुंची राजाजी की टीम ने सभी वाहनो को रेसक्यू किया। रेसक्यू टीम मे मौजूद डिप्टी रेंजर मेघपाल, राहुल सैनी, इदरीश खान, अरविन्द, मन्नू चौधरी को इन वाहनो निकालने मे कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।
घासीराम भी उफनाया,काफी देर तक जाम रहा राजमार्ग
भारी बारिश के चलते चीला से गुजर रही घासीराम नदी भी उफान पर आ गयी। इस कारण हरिद्वार-चीला ऋषिकेश मार्ग भी काफी समय तक बंद रहा।
पानी कम होने के बाद वाहनो की भीड़ के चलते वन कर्मियों ने दोनों छोरो पर मोर्चा सँभालते हुए वाहनो को मौक़े से पास कराया। हर बरसात मे यह नदी हमेशा संकट का कारण बनती है।इसको देखते हुए इस बार इस स्थान पर दो टीम स्थायी तोर पर तैनाती भी की गयी है।
“मानसून सीजन को देखते हुए सभी टीमों को अलर्ट मोड मे रखा गया है, आज बारिश के दौरान पर्यटन मार्ग पर 14 सफारी वाहन फस गए थे, जिन्हे तत्काल रेस्क्यू किया गया, वहीं घासीराम पर भी अलग से टीम तैनात की गयी है।”
बीडी तिवारी, रेंज अधिकारी चीला रेंज।