Home उत्तराखंड हरेला के तहत राजाजी टाइगर रिजर्व में आयोजित हुए कई कार्यक्रम, पर्यावरण...

हरेला के तहत राजाजी टाइगर रिजर्व में आयोजित हुए कई कार्यक्रम, पर्यावरण बचाने को लिया गया संकल्प

513
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – हरेला को लेकर प्रदेश भर में वृक्षारोपण का कार्य जोरों पर चल रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजों में क्रमबद्ध तरीके से बहुमूल्य प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज में आज बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट के साथ ही पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान,एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे, राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कहकशा नसीम सहित कई ग्रामीणों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सभी ने वनों को बचाने की मुहिम में एकजुट हो कर कार्य करने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर पद्मश्री डॉ माधुरी बर्तवाल ने पर्यावरण व वृक्षारोपण से सम्बंधित गीत सुना सभी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया।

वनक्षेत्राधिकारी मदन रावत, वनक्षेत्राधिकारी इको टूरिज्म प्रमोद ध्यानी, उपरजिक रमेश दत्त कोठियाल द्वारा पुंडरासु, तोली,भौन व मराल के सैकड़ो ग्रामीणों को पौध भी वितरित की गई।

वहीं हरेला महोत्सव के तहत पार्क निदेशक साकेत बडोला ने पार्क की चीलवाली व रामगढ़ रेंजों में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत रेंज कार्यालय परिसर और अमृत सरोवर के आस पास के वन क्षेत्रों में विभिन्न प्रजाति जैसे बेहड़ा, कंजू अर्जुन, कचनार ,अमरूद आदि एवं घास का रोपण कार्य वन कर्मियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि हरेला पर्व के अंतर्गत चिल्लावाली रेंज में चारा प्रजाति वृक्ष रोपण के साथ- साथ 30 हैक्टर भूमि में बंशी, दूब, छोटी मूंज, पन्नी, आदि घास का रोपण किया जायेगा। इस मौके पर रविन्द्र पुंडीर वन्य जीव प्रतिपालक , शीतल सिंह वैध वनक्षेत्राधिकारी,मदन सिंह नेगी उप उप वनक्षेत्राधिकारी, सीमा पैन्यूली वन दरोगा व लवकुमार सिंह अंकित सिंह (वन आरक्षी) पप्पू , मनीष, दीपक (सहायक कर्मी) आदि वन कर्मचारी मौजूद रहे।

“राजाजी टाइगर रिजर्व एक बाहुल्य वन्यजीव क्षेत्र है, हरेला महोत्सव के तहत विभिन्न रेंजो मे चारा प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया है साथ ही इसी छेत्र में करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर ग्रास प्लांट का रोपण भी किया जा रहा है।”

साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here