सचिन कुमार
हरिद्वार – सोमवार को पड़ने वाली सोमवती अमवस्या के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया। हर की पैड़ी पर सोमवार की तड़के से ही श्रद्धालु पहुँचने शुरू हो गए और पवित्र हर की पैड़ी पर स्नान के साथ साथ अन्य धार्मिक कार्यकलापों को पूरा करते दिखाई दिए। यूँ तो हरिद्वार में पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा मे स्नान का काफी महत्त्व माना जाता है । स्नान पर्वों पर यह कई गुना बढ़ जाता है और शायद यही वजह है की यंहा पर हर स्नान पर्व में भारी सख्या में लोग आते है।
ज्योतिष गणना के अनुसार जब सोंमवार के दिन अमावस्या पङती है तो उस दिन सोमवती अमावस्या कहलाती हैं। आज का ये योग उस समय भी बना था जब गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था इस दिन गंगा स्नान के साथ जप,तप और दान का खास महत्व बताया गया है वैसे तो स्नान पर्वों पर हमेशा ही लोगो की भीङ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंचती हैं आज सोमवती अमावस्या वह भी खास ग्रह योग में ऐसे दुर्लभ दिन गंगा स्नान करने का मौका कोई क्यों छोङना चाहेगा। यही नहीं यंहा आने वाले श्रद्धालु भी मानते है की आज के दिन के स्नान फल कई गुना होता है यही वे ये भी मानते है की भले ही धार्मिक स्थलों पर कितनी ही त्रासदी हो लेकिन धार्मिक स्थलों का महत्त्व कम नहीं होगा और ना ही लोगों की आस्था कम होगी।
कांवड़ के बाद सोमवती अमस्या स्नान को लेकर किये गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हरिद्वार मे सावन मास मे चलने वाला कांवड़ मेला 15 जुलाई को समाप्त हो गया। इस कांवड़ मेले मे 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे। जिनकी सुरक्षा मे उत्तराखंड के सभी जनपदों से पुलिस कर्मी पहुचे थे। कांवड़ मेले के बाद तुरंत ही सोमवती का स्नान पर्व पड़ने के चलते यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। पुलिस द्वारा पुरे मेला क्षेत्र को 11 सुपर जोन, 22 जोन और 93 सेक्टर मे बाटा गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को मेले का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले मे 1 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 32 सीओ, 242 एसआई व एएसआई, 1150 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 11 कंपनी पीएसी के साथ 2 एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। साथ ही पुरे मेला क्षेत्र मे 333 सीसीटीवी कैमरो से भी निगरानी की जा रही है।