स्वरूप पूरी/सुनील पाल
राजाजी टाइगर रिजर्व मे इन दिनों वन्यजीव प्राणी सप्ताह धूमधाम से मनाया जा रहा है। वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनता को जागरूक करने को लेकर पार्क महकमे द्वारा आज एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। पार्क की हरिद्वार रेंज से वन्यजीव प्रतिपालक रविन्द्र पुंडीर, आलोकि व प्रशांत हिन्दवान ने इस रैली को रवाना किया। रानीपुर गेट से शुरू हुई यह रैली शहर के विभिन क्षेत्रों से भ्रमण कर चीला रेंज पहुंची । रैली के संयोजक वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी के नेतृत्व में चीला, गोहरी,हरिद्वार व मोतीचूर के वनकर्मियों ने लोगो को वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन की जानकारी दी।
गोहरी व मोतीचूर में भी हुए विविध कार्यक्रम।
वन्ही पार्क की मोतीचूर रेंज में वनक्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल के नेतृत्व में विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। रायवाला स्थित मिलन केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों व वनकर्मियों ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर मंथन किया। वन्ही गोहरी रेंज में भी वनक्षेत्राधिकारी मदन रावत, रमेश कोठियाल व देव सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वनकर्मियों ने छात्र छात्राओं के साथ रैली निकाल जगरूकता अभियान चलाया।
“वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हो उसके लिए इस रैली का आयोजन किया गया, विभिन्न रेंजों के वनकर्मी इसमे शामिल थे।”
रविन्द्र पुंडीर, वार्डन हरिद्वार सब डिवीजन राजाजी।
“वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, आज बाइक रैली के माध्यम से लोगो को वन्यजीवों व वनों के संरक्षण की अहम जानकारियां दी गई।”
आलोकी, वार्डन चीला सब डिवीजन राजाजी।