161
    0

    ऋषिकेश – एम्स में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन की परीक्षा दे रही छात्रा शालिनी मिश्रा को माथे पर तिलक लगाना भारी पड़ गया।

    परीक्षा देने से पहले ही शालिनी को एम्स के डॉक्टर ने फेल घोषित कर दिया। 

    ऋषिकेश एम्स में परीक्षा के दौरान दिल्ली एम्स से आए एग्जामिनर एसएल यादव पर तिलक लगाने पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया है, पीड़ित शालिनी मिश्रा का कहना है कि जब वह परीक्षा देने के लिए एग्जाम हॉल में बैठी हुई थी, तो डॉक्टर एस एल यादव के द्वारा उनके तिलक लगाने को लेकर हुटिंग की गई। डॉक्टर यादव ने शालिनी मिश्रा को  कहा कि क्या तिलक लगाने से तुम परीक्षा पास कर लोगी। शालिनी मिश्रा का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले एग्जामिनर द्वारा उनका मेन्टल हैरसमेंट किया गया है, चारों एग्जामिनर के सामने लगातार डॉक्टर यादव हुटिंग कर रहे थे, जिससे मैं काफी आहत हो गई और मेरे हाथ पैर कांपने लगे, एक तो एग्जाम की परेशानी थी दूसरा डॉक्टर यादव के द्वारा बार-बार हुटिंग किए जाने से मैं काफी परेशान हो गई मुझे समझ नहीं आया मैं क्या करूं। और मेरा एग्ज़ाम भी शायद खराब हो गया है।

    बताया कि मेरे द्वारा डॉ यादव के खिलाफ एम्स ऋषिकेश में लिखित शिकायत की है ,वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद डीन एम्स डॉक्टर जया चतुर्वेदी का कहना है कि उन्हें लिखित शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की  जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर प्रशासन सख्त एक्शन लेगा।

    अब देखना यह है कि भारी रसूख और जिम्मेदार पद के चलते डॉक्टर यादव के खिलाफ ऋषिकेश एम्स कोई कार्रवाई करता है या मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here