स्वरूप पुरी/सुनील पाल
हरिद्वार – वर्षो से राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजर रहे वन मार्ग पर स्थित अवैध दुकानो, गुमटियों को लेकर पार्क महकमे ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कोर्ट के आदेश व देहरादून में कल हुई अहम बैठक के बाद पार्क महकमा हरकत में आया है। देहरादून में कल हुई बैठक के बाद आज चीला रेज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में यामकेश्वर की राजस्व टीम, पुलिस प्रसाशन व राजाजी के वनकर्मियों ने चीला से कौड़िया तक मार्ग में मौजूद अवैध अतिक्रमण हटाया। वन्ही चीला रेंज में स्थित एक मिष्ठान की दुकान को लेकर भी जमीन से सम्बंधित महकमे को भी कार्यवाही करने का पत्र दिया गया है। इस अभियान के बाद अवैध रूप से अतिक्रमण वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
कल गोहरी रेंज में चलेगा अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान
चीला रेंज के बाद अब जल्द ही अन्य रेंजों में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कल गोहरी रेंज के गरुड़ चट्टी क्षेत्र में कारवाही की जाएगी । गरुड़चट्टी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, व साल भर इस क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओ की आमद बनी रहती है। वर्षो से यहां वन मार्ग पर जमे अवैध अतिक्रमणकारियों पर अब तक कारवाही न होना स्थानीय क्षेत्रों में तैनात वनकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। वन्ही पार्क महकमे को अवैध अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में तैनात वनकर्मियों की भूमिका को जांच कर कठोर कार्यवाही करनी होगी, तभी अवैध अतिक्रमण पर नकेल कसी जा सकती है।
“कोर्ट के आदेश के बाद अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, चीला रेंज में मौजूद सभी कच्चे अतिक्रमण हटा दिए गए है, चीला में हाइडिल की जमीन पर स्थित एक मिष्ठान की दुकान को भी हटाने के लिए पत्र लिखा गया है, इसके साथ कल गोहरी के गरुड़चट्टी क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया जाएगा।”
प्रशांत हिंदवान, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व।
“अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कारवाही जारी है, फस्ट फेज मे अवैध 21 धार्मिक स्थलों को हटाया गया था, अब दूसरे फेज मे सड़क और नदियों के किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। “
साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व।