Home उत्तराखंड हाथी दिवस पर बच्चो ने लिया वन्यजीव संरक्षण का संकल्प, चीला रेंज...

हाथी दिवस पर बच्चो ने लिया वन्यजीव संरक्षण का संकल्प, चीला रेंज में हुए विविध कार्यक्रम

343
0

स्वरुप पूरी/सुनील पाल

देश भर में इन दिनों वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। राज्य में भी इस अवसर पर सभी वन प्रभागों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में आज राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हाथी दिवस मनाया गया। वन्यजीव प्रतिपालक चीला आलोकि के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने वन्यजीव संरक्षण के गुर सीखे । वहीं इस मौके पर राजाजी की प्रिय हथिनी अरुंधति को श्रद्धांजलि भी दी गयी। वन्ही स्कूली बच्चो ने चीला रेंज में मौजूद पालतू गजराजों को फल भी खिलाये। साथ ही इस अवसर पर बच्चो को ऑस्कर पुरस्कृत एलिफैंट व्हिस्पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

“वन्यजीव संरक्षण को लेकर वन महकमे द्वारा धरातल पर कई कार्य किये जा रहे है, हाथी दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई अहम जानकारियां जुटाई, हाथी दिवस के अवसर पर सभी बच्चो ने वन्यजीवन बचाने का संकल्प भी लिया।”

आलोकि, वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी।

“हर वर्ष की तरह इस बार भी विधिवत तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, भविष्य में भी कई स्कूलों में जागरूकता शिविर चला कर बच्चो को वन्यजीव संरक्षण संवर्धन के प्रति जागरूक किया जाएगा।”

शैलेश घिडियाल, रेंज अधिकारी चीला रेंज राजाजी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here