Home उत्तराखंड केदारनाथ मे बनाई रील और खींची फोटो तो जाओगे जेल

केदारनाथ मे बनाई रील और खींची फोटो तो जाओगे जेल

221
0

हरिद्वार – केदरनाथ धाम में कई श्रद्धालुओं ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे जिनमें से कई वीडियो ऐसे थे जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले थे। विवादित वीडियो वायरल होने और किरकिरी होने के बाद बदरीनाथ-केदरानाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इसे लेकर BKTC ने जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। मंदिर समिति ने साफ किया है कि अगर कोई भी मंदिर परिसर में तस्वीर खींचता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीते महीने एक महिला का गर्भ ग्रह में नोट उड़ाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही BKTC ने कड़े नियम बनाने की बात कही थी। अब नया फरमान जारी कर दिया गया है। जिसके तहत मंदिर परिसर में फोन ले जाने की इजाजत तो होगी लेकिन फोटो खींचना और वीडियो बनाने सलाखों के पीछे पहुंचा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here