Home उत्तराखंड रिसोर्ट पर पुलिस का छापा, कैसीनो ,कैश और महिला डांसरों सहित 27...

रिसोर्ट पर पुलिस का छापा, कैसीनो ,कैश और महिला डांसरों सहित 27 धरे गए

581
0

स्वरूप पूरी/सुनिल पाल

बीते वर्ष की तरह पौड़ी के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पड़ने वाला गंगा भोगपुर क्षेत्र का एक रिसॉर्ट एक बार फिर चर्चा में है। पिछले कई दिनों से इस रिसोर्ट में अवैध रूप से कसीनो चलाई जाने की खबरें सामने आ रही थी। इस पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। ऋषिकेश के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के इस रिसोर्ट में जब पुलिस ने छापेमारी की तो रिसोर्ट के भीतर 27 लोग जुआ खेलते हुए धरे गए पुलिस ने यहां पर कई ताश की गड्डियां कसीनो चिप्स भारी मात्रा में कैश वह कई मोबाइल भी बरामद किए हैं इसके साथ ही पांच महिला डांसर भी पकड़ी गई है वहीं इस छापेमारी के बाद से इस क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

राजाजी की गोहरी व चीला रेंजों की सीमा पर स्थित है कई रिसॉर्ट्स, कब होगी इनकी जांच ?

वहीं पार्क क्षेत्र की सीमा से सटे राजस्व क्षेत्र में कई रिजॉर्ट्स बने हुए हैं । गंगा भोगपुर व विंध्यवासिनी क्षेत्र हो या फिर घटटूघाट इन क्षेत्रों में सघन निगरानी की आवश्यकता है। इन क्षेत्रों में आने जाने वाले पर्यटकों को गोहरी व चीला वन बैरियर पार कर इन रिसॉर्ट तक पहुचना होता है। शाम ढलते ही सुरक्षा के लिहाज से ये बैरियर लॉक कर दिए जाते है। ऐसे में बाहरी लोग यंहा कैसे पँहुचते है यह बड़ा सवाल है।

सूत्रों की माने तो केवल कुछ के पास ही पार्क महकमें की अनुमति है। वही कल देर रात हुई छापामारी के बाद अब इस क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट्स व स्पा सेंटरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिस तरह कल इस रिजॉर्ट पर अवैध गतिविधियां संचालित होते हुए पाई गयी ऐसे में अब इस क्षेत्र के सभी रिसोर्ट की जांच जरूरी है गौरतलब है कि यह संपूर्ण क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के सेकंड वन क्षेत्र में आता है यहां पर शेड्यूल वन के कई प्राणियों के साथ टाइगरों की संख्या में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है इसको लेकर भी पार्क महक में को सतर्क रहते हुए कठोर गाइडलाइन जारी करनी होगी बहरहाल पौड़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

“कल की घटना बहुत ही गंभीर है, इस क्षेत्र में सभी रिसॉर्ट्स वन क्षेत्र से सटे राजस्व भूमि पर है, सभी को वन कानूनों का पालन करने के निर्देश है, इस मामले के साथ ही इस क्षेत्र में मौजूद सभी रिसॉर्ट की जांच भी की जाएगी अगर कोई वन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।”

साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here