Home उत्तराखंड बढ़ता पारा बन सकता है संकट, हरिद्धार वन प्रभाग की सभी तैयारियां...

बढ़ता पारा बन सकता है संकट, हरिद्धार वन प्रभाग की सभी तैयारियां पूरी, बाइक रैली निकाल वनाग्नि के प्रति लोगो को किया जागरूक

379
0

स्वरुप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – राज्य में प्रतिनदिन बढ़ रहे तापमान को लेकर अब एक नया संकट सामने आ रहा है। राज्य का अधिकतर भूभाग वनों से आच्छादित है, ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों मे वनाग्नि के मामले लगातार सामने आ रहे है। हरिद्वार वन प्रभाग भी अलर्ट मोड में है। फायर सीजन के दौरान वनाग्नि रोकने को लेकर पहाड़ी छेत्रो के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी जनजागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हरिद्वार वन प्रभाग की चिड़ियापुर रेंज के साथ आज श्यामपुर रेंज में वनक्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी के नेतृत्व में जनजागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रेंज के सभी वन कर्मियों ने गुज्जरों के डेरो के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वनाग्नि के प्रति लोगो को जागरूक किया। वन्ही चिड़ियापुर क्षेत्र में वनक्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला के नेतृत्व वनकर्मियों ने कोटवाली, लालढांग व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनजागरूकता अभियान चलाया।

“फायर सीजन को देखते हुए हमारे द्वारा सभी तैयारियों को समय पर पूरा कर लिया गया था, प्रत्येक रेंज में जनजागरूकता अभियान चला कर लोगो को वनाग्नि के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके साथ ही सभी वनकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर उन्हें 24 घंटे अपने फोन खुले रखने के निर्देश भी दिए गए है, हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। “

संदीपा शर्मा, एसडीओ हरिद्वार वन प्रभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here