Home उत्तराखंड यूनाइटेड नेशन फारेस्ट फोरम के सदस्यों ने किया राजाजी का भ्रमण, ...

यूनाइटेड नेशन फारेस्ट फोरम के सदस्यों ने किया राजाजी का भ्रमण, वन्यजीव संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्यो की जम कर सराहना

373
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आज शनिवार को यूनाइटेड नेशन फॉरेस्ट फोरम से जुड़े हुए वन अधिकारियों ने चीला रेंज का भ्रमण किया। लगभग 30 देश से जुड़े वन अधिकारी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं ।

आज सुबह देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से इन अधिकारियों का दल राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में पहुंचा । चीला रेंज में इन्होंने राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा लगाई गई वन्यजीवों से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । इस मौके पर इको विकास समितियो द्वारा निर्मित उत्पादों के संबंध में भी इन्होंने जानकारियां हासिल की । वही पार्क के उच्च अधिकारियों ने इस अवसर पर उन्हें पार्क से संबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाकर यहां किए जा रहे कार्यों व वन्य जीव संरक्षण व संवर्धन की चुनौतियां से रूबरू कराया। राज्य के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने इन्हें विस्तृत रूप से टाइगर प्रोजेक्ट व एलीफेंट प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियां साझा की । इस मौके पर समीर सिन्हा ने कहा कि ये वनाधिकारी यूनाइटेड नेशन फोरम से जुड़े हुए विभिन्न देशों के वन अधिकारी हैं। उत्तराखंड में वन्य जीव संरक्षण व संवर्धन को लेकर किए जा रहे कार्यों व चुनौतियां को लेकर किस तरह यहां के लोग कार्य करते हैं उसकी जानकारियां एकत्र कर रहे हैं । वहीं राजा जी टाइगर रिजर्व में किए जा रहे कार्यों की इन लोगों ने जमकर सराहना की है। उम्मीद है कि भविष्य में एक दूसरे से प्राप्त जानकारी के आधार पर हम लोग वन्य जीव संरक्षण को लेकर धरातल पर और बेहतर कार्य कर सकेंगे।

वन्यजीव संरक्षण के साथ लोगों को रोजगार देने का कार्य सराहनीय….मिस जूलियट 

वही यूनाइटेड नेशन फोरम फॉर फॉरेस्ट की अध्यक्ष मिस जूलियट राजाजी टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद बेहद उत्साहित नजर आई। उन्होंने कहा कि इस दौरे में 30 देश के वन अधिकारी यहां पर आए हैं और राजा जी टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद कई नई चीज उन्हें देखने को मिली है यहां वन्य जीव संरक्षण का कार्य बहुत बेहतर तरीके से किया जा रहा है यही वजह है कि यहां जंगली गजराजों के साथ-साथ टाइगरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है वहीं दूसरी ओर पर द्वारा स्थापित एक विकास समितियां बेहतर कार्य कर रही है जंगल से सटी आबादी वाले क्षेत्रों में लोग एक विकास समितियां के माध्यम से रोजगार भी अर्जित कर रहे हैं यह सबसे बड़ी बात है वही फील्ड में महिलाओं की उपस्थिति व वन क्षेत्र को संभालना बहुत ही प्रभावित करता है।

कार्यक्रम मे सी एफ शिवालिक वृत राजीव धीमान, सी एफ निशांत वर्मा, चीला वार्डन आलोकि, हरिद्वार वार्डन रविन्द्र पुंडीर, वार्डन प्रशांत हिंदवान, रेंज अधिकारी चीला शैलेन्द्र घिडियाल, रेंज अधिकारी इको टूरिज्म प्रमोद ध्यानी समेत चीला, मोतीचूर और गोहरी रेंज के कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here