स्वरुप पुरी /सुनील पाल
उत्तराखंड सरकार द्वारा कुम्भ मेला 2027 के लिए आईएएस अधिकारी सोनिका सिंह को कुम्भ मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके बाद मंगलवार को आईएएस सोनिका सिंह हरिद्वार पहुँची जहाँ उन्होंने मेला नियंत्रण भवन के मेलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर मेलाधिकारी का चार्ज संभाला।
इस अवसर पर कुम्भ मेलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कुम्भ मेले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि आज उन्होंने कार्यालय में पहुँच कर अधिकारियों से जानकारी ली है कि क्या क्या प्लानिंग विभाग द्वारा की गई है।
यूपी की तर्ज पर होगा कुम्भ, सभी कार्य होंगे समय पर पूरे
वर्ष 2000 मे राज्य के गठन के बाद अब तक दो पूर्ण व दो अर्ध कुम्भ आयोजित हो चुके है। वर्ष 2010 मे आनंद वर्धन व 2021 मे दीपक रावत कुम्भ मेलाधिकारी थे। यह पहली बार है की ज़ब किसी महिला अधिकारी इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है। मेलाधिकारी का चार्ज लेते ही सोनिका सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि आगामी कुम्भ मेले का भव्य आयोजन किया जा सके, कुम्भ को भव्य बनाने के लिए ट्रेफिक, लॉ एंड ऑर्डर और भीड़ के मैनेजमेंट पर जोर दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगी की लंबी अवधि वाले कार्य समय से पूर्ण हो सके। कुम्भ के भव्य आयोजन के लिए जो सुझाव आये है उनमें स्थाई और अस्थाई दोनों ही प्रकार के कार्यो को शामिल किया गया है, जिस तरह प्रयागराज में एक भव्य कुम्भ का आयोजन हुआ है उसी तरह से उनकी की कोशिश रहेगी कि हरिद्वार के कुम्भ 2027 का आयोजन भी भव्य व दिव्य हो।