Home उत्तराखंड निशुल्क मानचित्र पास करने को लेकर प्राधिकरण ओर इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन बीच...

निशुल्क मानचित्र पास करने को लेकर प्राधिकरण ओर इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन बीच बनी बात

112
0

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में हेल्प डेस्क के द्वारा निशुल्क मानचित्र पास किए जाने की योजना को लेकर हरिद्वार-रुड़की इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन , के बीच चला आ रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ओर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद दोनों ही पक्ष बीपील, दिव्यांग ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का निःशुल्क नक्शा बनाने और पास करने पर सहमत हो गए है। 

सोमवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ओर हरिद्वार रुड़की इंजीनियर आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हेल्प डेस्क के माध्यम से निशुल्क मानचित्र स्वीकृत किए जाने की योजना को लेकर एक बैठक हुई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर विनय कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पिछले दिनों हेल्प डेस्क के माध्यम से निशुल्क मानचित्र बनाने और पास करने की स्कीम लाई गई थी जिसके चलते शहर के प्राधिकरण में पंजीकृत इंजीनियर और आर्किटेक्ट्स के काम पर प्रभाव पड़ रहा था जिसको लेकर आज संगठन ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात की थी।

बैठक के बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि इंजीनियर द्वारा जो भी समस्याएं अवगत कराई थी उन सब का समाधान कर दिया गया है उन्होंने मानचित्र को लेकर आ रही दिक्कतों से अवगत कराया था जिसके लिए उनके साथ समन्वय बना लिया गया है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा इसी के साथ उन्होंने बताया कि उदय ऐप को लेकर भी कुछ समस्या आ रही थी जिसके लिए इलेक्शन के बाद एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें उदय ऐप को और सरल व फ्रेंडली बनाने के लिए सिखाया जाएगा

मुलाकात करने वालो में शहर भर के कई इंजीनियर और आर्किटेक्ट शामिल हुए जिनमें संगठन उपाध्यक्ष रमेश वर्मा सहित, नवनीत चौहान, शोभित अग्रवाल,वैभव जैन, दिनेश कुमार जैन, रक्षित गोयल,मोहित राणा,कुलदीप,प्रशांत कुमार,नूर, अभिषेक गुप्ता , संजय शर्मा , अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here