जखोली में गुलदार का खौफ वन महकमा जागरूकता अभियान के भरोसे

    196
    0

    स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

    राज्य में गुलदारो का खौफ लगातार बरकरार है। प्रदेश के हर जिले में हर रोज कोई न कोई प्रकरण चर्चा में बना ही रहता है। ताज़ा मामला रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली रेंज से सामने आया है। जखोली रेंज के देवल, खरियाल, इंद्रनगर, लमवाड़, रामाश्रम, बामणगाँव, ललूड़ी, जखोली में एक गुलदार दहशत का कारण बना हुआ है। देर शाम होते ही यह इन गावों के आसपास आ धमकता है। शुक्रवार रात एक महिला ने अपने घर की खिड़की से दहाडते गुलदार का विडिओ बना लिया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। विडिओ वायरल होने के बाद वन महकमा भी नींद से जागा है। लोगो के आक्रोश के बाद वन महकमे ने छेत्र में गस्त बढ़ाने के साथ दो उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली व रुद्रप्रयाग को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है। साथ ही संवेदनशील छेत्रो में कैमरा ट्रैप लगाने के साथ अतिरिक्त टीम भी तैनात की गयी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here