हरिद्वार – ज्वेलर्स की शॉप पर हुई करोड़ों की लूट की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। ताजा मामला अवधूत मंडल आश्रम के पास का है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन झपट ली। बताया जा रहा है की घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर।
इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अभी तक ज्वेलर्स शॉप पर हुई करोड़ों की लूट के मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि यह नई घटना सामने आ गई। ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के बढ़ते हौसलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।