Home उत्तराखंड नव वर्ष पर वन क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वालो की अब खैर...

नव वर्ष पर वन क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वालो की अब खैर नही, राजाजी की हरिद्वार व देहरादून के अधिकारियों ने की सघन गस्त

440
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – नव वर्ष को लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व इन दोनों अलर्ट मोड पर है पार्क के पूर्वी क्षेत्र के बाद अब दक्षिणी क्षेत्र में भी कल देर शाम वन अधिकारियों द्वारा सघन गस्त कर पार्क के चप्पे चप्पे को खंगाला गया। देर शाम हरिद्वार वन्यजीव प्रतिपालक रविन्द्र पुंडीर व देहरादून वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी ने वनकर्मियों के साथ सघन पेट्रोलिंग कर संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया।

इस अभियान में मोतीचूर व कांसरो वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल, हरिद्धार रेंजर विजेंद्र दत्त तिवारी व बेरिवाडा रेन्जर एसएस रावत सहीत सभी वनकर्मी मौजूद रहे। टीम द्वारा हरिद्वार के रोशनाबाद,अनेकी ओरंगाबाद,हजारा,बन्दरजुड़ व देहरादून प्रभाग के बुल्लावाला,झबरावाला, खैरी,लालतप्पड़,छिद्दरवाला, साहब नगर,रायवाला व गोहरी माफी तक सघन गस्त की । इस दौरान सभी वनकर्मियों को इन क्षेत्रों में सघन निगरानी रखने के साथ ही नव वर्ष पर हुड़दंगियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी जारी किया।

इस अभियान में दिनेश डुंगरियाल उप वन क्षेत्राधिकारी, देवी प्रसाद सुयाल ,अरूण कुमार,मोहन वन दरोगा, आरती पंत, सीमा कुकरेती, प्रियंका घनसेला,अमीर चन्द्र , अंजली डंडरियाल, दिव्यांश उनियाल, मोहित वन आरक्षी,शाकीर अली, अंकित सिकन्दर, चन्द्र मोहन, विपिन कुमार , विपिन राणा, सचिन कंडारी आशीष , मनोज, देवेन्द्र पुरोहित,भूल सिंह आदि वन कर्मी व समस्त अनुभाग अधिकारी, समस्त बीट अधिकारी मौजूद रहे।

“हमारे द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाती है, नव वर्ष के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग के साथ ही सीमावर्ती आबादीय क्षेत्रों पर भी कड़ी निगाह रखी जाती है, इस दौरान जश्न की आड़ में कोई भी व्यक्ति वन क्षेत्रों में वन कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।”

रविन्द्र पुंडीर, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here