Home उत्तराखंड हरिद्वार में हाथी का आतंक, रोशनाबाद कलक्ट्रेट व कोर्ट का जायजा लेने...

हरिद्वार में हाथी का आतंक, रोशनाबाद कलक्ट्रेट व कोर्ट का जायजा लेने पँहुचा जंगली गजराज

591
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

जनपद हरिद्वार में जंगली गजराजों का आतंक लगातार बरकरार है । हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र के साथ भेल क्षेत्र में भी इनकी लगातार आवाजाही बनी हुई है। वहीं बुधवार दिन मे घटित हुई एक घटना ने सबको ख़ौफ़ में डाल दिया। रोशनाबाद क्षेत्र में स्थित कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर में लोग जब अपने दैनिक कार्यो में व्यस्त थे उसी दौरान शोर मचने लगा। लोगो ने एक विशालकाय गजराज को रोशनबाद के कलक्ट्रेट मुख्यालय मे घुसता देखा । गजराज भी अपनी मस्ती में चूर नजर आया। लोगो के शोर मचाने के कारण उसने भी रौद्र रूप अपना कर जम कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस बीच वनकर्मी भी जबरदस्त हौसले व हिम्मत का परिचय देते हुए इसे खदेड़ने में लगे रहे । उत्पाती गजराज ने एक दीवार व गेट भी तोड़ दिया । मगर जंगल से सटे इस क्षेत्र में मौजूद वन कर्मियों ने इसे वापस जंगल मे खदेड़ कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

“हाथी के रोशनाबाद कलक्ट्रेट मे होने की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया, जिसके बाद हाथी को जंगल मे खदेड दिया साथ ही इस क्षेत्र मे गस्त भी बढ़ाने को कहा गया है।”

संदीपा शर्मा, एसडीओ हरिद्वार वन प्रभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here