सुशासन कैम्प में बड़ी संख्या में लाभ उठा रहे उपभोक्ता, अब तक 388 नक्शे स्वीकृत

    12009
    0

    सुनील पाल / स्वरुप पूरी 

    हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन की नीति को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप लगातार आयोजित कर रहा है। अब तक सुशासन कैम्प में 388 नक्शों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सुशासन कैम्प में बड़ी संख्या में उपभोक्ता भाग ले रहे हैं। अगला कैंप 15, 19 और 21 मई को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के हरिद्वार आफिस में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आवासीय और व्यावसायिक नक्शों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा रहा है। सुशासन कैम्प के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या ना हो।

    अभी तक प्राधिकरण को कुल 446 मानचित्र आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 388 आवेदनकर्ताओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। अन्य को जरूरी दस्तावेज और निरीक्षण के उपरांत स्वीकृति दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। इसके जरिए प्राधिकरण को कुल 736.62 लाख रुपये की आय हुई है। वहीं, लगातार कैंप लगने से लोगों को खासा लाभ मिल रहा है कैंप में आकर लाभ उठाने वाले लाभार्थियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

    वहीं कैंप का निरीक्षण करते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैंप में आए नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर आवेदक की शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। 

     “हमारा लक्ष्य हर नागरिक को त्वरित, पारदर्शी और सुलभ सेवा उपलब्ध कराना है, सुशासन कैंपों के माध्यम से आम जनता को एक ही स्थान पर नक्शा स्वीकृति की सुविधा मिल रही है,आने वाले समय में इन कैंपों को और प्रभावी बनाया जाएगा।”

    अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here