Home उत्तराखंड गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, कब, कंहा, कैसे,...

गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, कब, कंहा, कैसे, और किसने किया शिकार, जांच जारी

1189
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

बीते कुछ समय से हरिद्वार वन प्रभाग एक के बाद एक लगातार वन्यजीव तस्करी के खुलासे कर रहा है। आज एक बार फिर एक वन्यजीव तस्कर, वन महकमे की टीम के हत्थे चढ़ गया। यह व्यक्ति नमामि गंगे घाट के पास गुलदार की खाल के साथ पकड़ा गया है। हरिद्वार वन प्रभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी।

खुलासे जबरदस्त, मगर मीडिया से दूरी बन रही चर्चा का विषय 

हरिद्वार वन प्रभाग के अनुसार पकड़ा गया युवक जसपाल सिँह खलाड़ी, पुरोला का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर इसे हरिद्वार के नमामी गंगे घाट से हरिद्वार व श्यामपुर रेंह की टीम ने धर दबोचा। इसको वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। वंही बीते कुछ समय की बात करे तो हरिद्वार वन प्रभाग ने कई सफलताए हासिल की है, मगर इन सब प्रकरणों, मे विभाग मीडिया से बचता नजर आया है। मीडिया के सामने खुलासे करने से वन कर्मी भी प्रोत्साहित होते है मगर अब ऐसा नहीं है। केवल प्रेस रिलीज जारी कर दी जाती है जिससे कई प्रश्न अनसुलझे रह जाते है और साथ ही महकमे के खुलासे को लेकर भी कुछ संशय पैदा होता है। अगर सब कुछ ठीक है तो क्या कारण है की आरोपी को जेल भेजनें के बाद मीडिया को प्रेस नोट जारी कर इति श्री कर ली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here