Home उत्तराखंड लक्सर क्षेत्र मे खैर तस्करो का आतंक, डीएफओ हुए सख्त, तो नींद...

लक्सर क्षेत्र मे खैर तस्करो का आतंक, डीएफओ हुए सख्त, तो नींद से जागे पतरोल, जांच मे निकले दोषी तो होंगी कारवाही

392
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

हरिद्वार वन प्रभाग मे एक बार फिर वन तस्कर अपना सितम ढाने लगे है। मामला हरिद्वार वन प्रभाग की लक्सर रेंज के खानपुर ब्लॉक का है। इस रेंज मे वन तस्करो ने खैर के पेड़ो पर आरी चला दी है। तस्करों ने चार खैर के पेड़ काट डाले। यह पहला मामला नहीं है तो ज़ब ऐसी घटना घटी हो। वहीं दीपावली से पूर्व इस घटना के प्रकाश मे आने के बाद वन महकमे मे ह्ड़कंप मच गया है। घटना के बाद हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ ने जांच के आदेश जारी कर दिए है।

बेहद ही संवेदनशील है लक्सर रेंज, वंकर्मियों की भूमिका की होंगी जांच 

चार खैर के पेड़ काटे जाने के बाद, एक बार फिर वन कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठने लगेगा है। आखिर बार बार पेट्रोलिंग के दावो के बावजूद भी वन तस्कर पेड़ो पर आरी चला आराम से मौक़े से माल सहित फरार हो जाते है। क्या ये सम्भव है, पेड़ काटने व उसे किसी वाहन मे लोड करने मे काफी समय लगता है। इस प्रकरण मे डीएफओ ने शख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।

“फिल्ड लेवल की गस्त मे कुछ कमी रही है, और कुछ वनकर्मियों द्वारा उस पर समय से एक्ट नहीं किया गया इसकी भी जाँच कराई जा रही है, जाँच मे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कारवाही की जाएगी, चार पेड़ो का अवैध रूप से पातन किया गया है, जो की बेहद संवेदनशील है, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,क्षेत्र मे सक्रिय खैर तस्करो की सूचना भी जुटाई जा रही है।”

वैभव कुमर डीएफओ, हरिद्वार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here