हरिद्वार से सटे देहरादून जिले के हरिपुर कला मे देर शाम जंगली हाथी ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना यहां स्थित सत्यमित्रानन्द इंटर कॉलेज के निकट की है। यह स्थान राजाजी की सीमा से सटा हुआ है। घटना के दौरान चार युवक यहां पर बैठे हुए थे उसी दौरान यह घटना घटी। घायल युवक सोनू थापा को एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जंहा से उसे जोलीग्रांट रेफेर किया गया है। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।