स्वरुप पुरी /सुनील पाल
हरिद्वार मे एक बार फिर एक विशालकाय गजराज की करंट लगने से मौत का मामला घटित हुआ है। घटना हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंज से सटे सजनपुर पीली की है जहाँ कल देर रात एक बार फिर एक जंगली नर गजराज आबादी से सटे खेतो मे घुस आया। उसी दौरान गाँव की ओर जा रही विद्युत लाइन की चपेट मे आ गया। विद्युत लाइन की चपेट मे आते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही वन महकमे मे हड़कंप मच गया। जिसके बाद रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉक्टरो की टीम द्वारा आज मौक़े पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मौक़े पर पंहुचे अधिकारी, घटना के कारणों की जांच शुरु
यह पहला मौका नहीं है ज़ब इस तरह की घटना प्रकाश मे आयी हो, इससे पहले भी कुछ वर्ष पूर्व भी इस छेत्र मे कई गजराज करंट से मारे जा चुके है। वन महकमे के तमाम प्रयासो के बावजूद भी, कई स्थान ऐसे है जंहा बिजली के तार बहुत ही नीचे है, ऐसे मे अक्सर इस तरह की घटना घट जाती है। घटना के बाद मौक़े पर पंहुचे अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वंही घटना स्थल पर बिजली के तारो की क्या स्थिति है,क्या तार नीचे थे या फिर खेत मे करंट लगाया गया था, इसकी जांच की जायेगी. वंही इस घटना का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।