स्वरुप पुरी / सुनील पाल
राज्य मे वन्य जीव अंगों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक खुलासो ने जिम्मेदार महकमे की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए है। एसटीएफ की टीम ने एक बार फिर एक वन्य जीव तस्कर को दबोच कर उससे दो गुलदार की खाल बरामद की है। मामला उत्तरकाशी जिले के पुरोला का है। दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से इनपुट के आधार पर एस टी एफ की टीम ने लीसा भंडार पुरोला को जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी मे उसके पास से दो गुलदार की खाल बरामद की गई है। एसटीएफ के अनुसार वन्य जीव तस्कर ब्रजमोहन, ग्राम गंगार, मोरी उत्तरकाशी का ही रहने वाला है, उसके खिलाफ वन्यजीव एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम——
1. धर्मेंद्र सिंह रौतेला
2. उ.नि. हितेश कुमार
3. हेका अनूप भाटी
4. हेका वीरेंद्र नौटियाल
5. हेका कैलाश नयाल
6. का देवेंद्र कुमार
7. का अनिल कुमार
थाना पुरोला से पुलिसकर्मी—–
1. अ. उ. नि. मोहर सिंह
2. हे.का. अब्बल सिंह