Home उत्तराखंड हरिद्वार मे गजराजो की आमद जारी, सुबह सुबह शराब के ठेके के...

हरिद्वार मे गजराजो की आमद जारी, सुबह सुबह शराब के ठेके के निरीक्षण को पंहुचे भीमकाय गजराज, विडिओ हुआ वायरल

497
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

धर्म व अध्यात्म की नगरी हरिद्वार की गलियों मे घूमने का मोह जंगली गजराज भी नहीं छोड़ पा रहे है। बीते काफी समय से मदमस्त गजराजो का झुण्ड लगातार आबादी का रुख कर रहे है। जिस मदमस्त चाल से ये चलते है,इन्हे देख लगता है की इनकी टीम निरीक्षण पर निकली है। आखिर भाई ये क्यों नहीं निरीक्षण करें, यह कभी उन्ही के पूर्वजों का घर ही तो था। मगर अब यह कोरिडोर मानवीय बस्ती बन चुका है। बड़ी बड़ी आटालिकाए हो या फिर बाजार इन्हे इससे क्या मतलब। ये तो आते और जाते रहेंगे ज़नाब, दम है किसी मे जो इन्हे रोक सके।

ठेके के निरीक्षण पर पंहुचे गजराज, लोगो की सांसे अटकी

वहीं सोमवार सुबह से ही एक विडिओ ऐसा वायरल हो रहा जिसे देख सब मजे ले रहे है। सुबह सुबह मानवो ने अपनी दिनचर्या शुरू ही करी थी, की गजराज महोदय के निरीक्षण की खबर आ गयी। भीमकाय गजराज ठेके के निरीक्षण पर निकले और सड़क पार कर ठेके तक पंहुचे ही थे, की मानवो के शोर ने निरीक्षण मे खलल पैदा कर दिया। बेचारे उलटे पाँव भागे, इस दौरान इनके भागने से एक मानव जमीन पर ही गिर पड़ा। शुक्र है गजराज महोदय सिर्फ निरीक्षण के मूड मे थे, वरना शोर मचाते हुए भागते हुए गिरने वाले ज़नाब की खैर नहीं थी। मगर यह सम्पूर्ण प्रकरण कैमरे मे कैद हो गया। लीजिये आप भी गजराज द्वारा ठेके के निरीक्षण के मजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here